सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत
कोरबा – पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में मरीजों के परिजनों से पैसों की जबरन वसूली का मामला एक बार फिर सामने आया है। पीड़ित परिजन ने बताया कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने प्रसव कार्य के लिए हजारों रुपए की मांग की और अंततः 4 हजार रुपये लेने के बाद ही प्रसव कार्य कराया गया। ग्राम सेंदरीपाली निवासी पीड़ित कीर्ति सिंह खैरवार ने बताया कि दिनांक 08 सितंबर 2025 को वह अपनी बहू अशोक कुमारी खैरवार को प्रसव हेतु अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने 5 हजार रुपये की मांग की और मोलभाव के बाद 4 हजार रुपये में सहमति बनी। यह रकम अस्पताल परिसर में पदस्थ स्टाफ नर्स को दी गई। परिजन ने स्पष्ट कहा कि यह सरकारी अस्पताल गरीबों की सेवा के लिए है, लेकिन यहां खुलेआम जबरन वसूली हो रही है। गौरतलब है कि हाल ही में जिला पंचायत कोरबा की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति माया रूपेश कंवर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का औचक निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के रवैए और व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए थे कि प्रसव कार्य पूरी तरह निःशुल्क किए जाएं, मरीजों के साथ किसी प्रकार की आर्थिक लेन-देन की स्थिति न बने और गंभीर बीमारियों के उपचार में कोई लापरवाही न हो। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सिजेरियन डिलीवरी न होने, आपातकालीन बिजली व्यवस्था की कमी और स्टाफ की लापरवाहियों पर नाराज़गी जताई थी। इसके बावजूद अस्पताल स्टाफ द्वारा प्रसव कार्य के नाम पर पैसों की मांग और वसूली की बात सामने आना यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। इससे पहले भी अस्पताल से जुड़ी ऐसी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कार्यवाही के अभाव में स्थिति जस की तस बनी हुई है। गरीब मरीजों से इस तरह की जबरन वसूली न केवल सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर आमजन का भरोसा भी तोड़ रही है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है और अब देखना होगा कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।
माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति
लोक सदन कोरबा – कुसमुंडा माटी अधिकार मंच ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन में कुसमुंडा क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान महाप्रबंधक संचालन श्री राय ने वार्ता की पहल की, लेकिन माटी अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने साफ कहा कि 10 सूत्रीय मांग पत्र में अधिकांश विषय राज्य शासन से संबंधित हैं। ऐसे में प्रबंधन अकेले किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ठोस निर्णय के लिए प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी आवश्यक है। प्रबंधन द्वारा प्रारंभिक आना-कानी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हुई और अंततः 16 से 20 सितंबर के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की सहमति बनी। इसमें एसडीएम कटघोरा, एसईसीएल प्रबंधन, संगठन पदाधिकारी और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे। गेट जाम आंदोलन में प्रमुख रूप से रवि यादव, प्रताप सिंह कंवर, सूर्यभवन सिंह, राजेंद्र पटेल, पवन पटेल, देवाशीष, बृजलाल, विनोद श्रीवास, ध्रुव कुमार, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार कंवर, मनोज कुमार, सुदामा, अजय, छोटे लाल साहू, मनीष, मया राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल
लोक सदन भारतीय राइफल संघ के तत्वाधान छत्तीसग़ढ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24वी राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा का आयोजन रायपुर में किया गया | उक्त स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 250शूटर्स ने भाग किया। 29 अगस्त से 8 सितंबर तक माना शूटिंग रेंज में संपन्न प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड द्वारा किया गया था। उक्त स्पर्धा में कोरबा के खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। माना शुटिंग रेंज में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में श्री साव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त स्पर्धा में कोरबा के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से सौम्या विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल, अक्षय कुमार एंथोनी ने सिल्वर , अभिजीत कुमार ने ब्रांज मेडल जीता। टीम स्पर्धा में रायफल शूटिंग में कोरबा की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सौम्या विश्वकर्मा ने जूनियर वुमेन ओपनसाइट 50मी प्रोन पोजीशन राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसमें छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण विभाग कोरबा के एस टी एम संभाग में पदस्थ अक्षय कुमार एंथोनी ने 50m सीनियर ओपन साइट राइफल शूटिंग प्रोन पोजीशन में सिल्वर मैडल जीता। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने ऑल इंडिया G.V. मावलंकर प्री नेशनल शूटिंग जीवी चैंपियनशिप भोपाल के लिए क्वालिफाई किया | सीनियर मास्टर मेन्स वर्ग में एनटीपीसी रिटायर्ड कर्मी अभिजीत कुमार आनंद ने पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोरबा टीम के खिलाड़ियों को नेशनल रेनाउंड मेडलिस्ट आकाश सराफ एवं अक्षय कुमार एंथोनी ने प्रशिक्षण दिया था। कोरबा के शूटिंग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए नगर पालिक निगम को के सभापति व कोरबा डिस्ट्रिक्ट रायफल एसोसिएशन के सचिव नूतनसिंह ठाकुर, कोरबा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र,शूटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, रायफल एसोसिएशन के निरज शर्मा, मोनू सिंह, पियूष सिंह, हेमंत गौतम, डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ यामिनी बोर्डे आदि ने बधाई दी।
मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह
लोक सदन आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर कल भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार रैली मुंगेली- एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 23वें दिन भी जारी रही। आगर खेल परिसर से रैली निकालकर कर्मचारियों ने पुलघाट स्थित आगर नदी में उतरकर जल सत्याग्रह किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस निर्णय चाहते हैं। जब तक 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी “आपने बनाया है तो संवारोगे कब” थीम पर सवाल रैली निकालकर ज़िला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा चुनावी वादों को भूल चुकी है। “मोदी की गारंटी” के नाम पर संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों में नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन 20 महीनों और 160 से अधिक ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। संघ पदाधिकारी डॉ. शशांक, डॉ. वाद्यकार, डॉ. पाण्डेय और डॉ. भास्कर ने कहा कि कर्मचारियों का गुस्सा अब चरम पर है। यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो विधानसभा घेराव के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी
लोक सदन कोरबा। जिले के दर्री क्षेत्र स्थित सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की अनदेखी उजागर कर दी है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने खुलासा किया है कि परिसर में पीने योग्य स्वच्छ पानी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। मजबूरीवश बच्चों को रोजाना घर से पानी लाना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। विद्यालय भवन की दीवारों और छत से लगातार पानी का रिसाव (सीपेज) होता है, जिससे कक्षाएं बदहाल हो जाती हैं। वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दीवारों व छत से पानी टपक रहा है और पढ़ाई का माहौल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि विद्यालय परिसर में संचालित एक निजी स्कूल संचालक सिर्फ फीस वसूलने में रुचि रखते हैं, जबकि साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता। कक्षाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। ज्यादातर पंखे खराब हैं और कुछ पंखों में मकड़ी के जाले तक लगे हुए हैं। गर्मी के दिनों में छात्रों के लिए कक्षा में बैठना असहनीय हो जाता है। साफ-सफाई की स्थिति भी अत्यंत खराब है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं। स्थानीय अभिभावकों ने जिला शिक्षा विभाग से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर विद्यालय में बुनियादी ढांचे की मरम्मत कराई जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वस्थ और सुरक्षित माहौल मिल सके। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग समय रहते इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है या फिर बच्चों की पढ़ाई से खिलवाड़ यूं ही जारी रहेगा। 📌 शिक्षा ही राष्ट्र का भविष्य है – ऐसे हालात में भविष्य खतरे में न जाए, इसके लिए त्वरित समाधान आवश्यक है।
नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार
लोकसदन भागीरथी यादव कोरबा- दर्री एनटीपीसी सिल्वर जुबली के पास एक स्ट्रीट डॉग के निधन की सूचना मिलने पर गौ सेवक निशांत सिंह ने तुरंत पहल करते हुए नगर निगम को जानकारी दी। मृत डॉग को निगम कार्यालय तक छोड़कर यह आग्रह किया गया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जाए। निगम कर्मचारियों की ओर से जवाब मिला कि फिलहाल गाड़ी उपलब्ध नहीं है, 2–4 घंटे में कार्रवाई की जाएगी। लेकिन पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। अंततः गौ सेवकों को स्वयं मौके पर जाकर गड्ढा खोदकर डॉग का अंतिम संस्कार करना पड़ा। गौ सेवकों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। कई बार ऐसी स्थिति में मृत गाय और अन्य मवेशियों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी भी उन्हें खुद ही उठानी पड़ती है।
आदित्य सिंह उर्फ आदि की गुंडई ने उड़ाया कानून की धज्जियां, फरार आरोपियों पर पुलिस की खामोशी से बढ़ा जनआक्रोश”
लोकसदन कोरबा। कोरबा सिटी कोतवाली में दर्ज एक गंभीर प्राथमिकी में अज्ञात आरोपियों की पहचान आदित्य सिंह, सौरभ सिंह उर्फ चिक्की, पंकज सोनी, विकास यादव, शुभम शुक्ला, सौरभ सिंह राजपूत, सोमनाथ गुप्ता उर्फ सोमू एवं अन्य के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी अब तक फरार हैं, जबकि इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है। प्रार्थी मो. यासीन ने अपनी एफआईआर में बताया कि दिनांक 05 जुलाई 2025 की रात करीब 02:00 बजे उसके घर में अज्ञात आरोपियों ने घुसकर गंदी गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा ३३३,२९६,३५१(२),३(५) पर अपराध दर्ज किया पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी रिकॉर्ड भी मौजूद है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्राथमिकी में स्पष्ट रूप से आरोपियों के नाम दर्ज किए गए हैं, लेकिन पुलिस की सुस्त प्रतिक्रिया से जन-हृदय में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रार्थी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है ताकि आरोपी सलाखों के पीछे जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार धमकियाँ मिलने से उनका और उनके परिवार का जीवन खतरे में है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाने का भी आशय व्यक्त किया है। जनता और समाजसेवी इस निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। आरोपियों की पहचान सामने आने के बावजूद कार्रवाई नहीं करना, पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। यह मामला प्रशासन की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को परखने वाला बन गया है। एफआईआर की कॉपी रिपोर्ट के साथ संलग्न की गई है ताकि मामले की सत्यता साबित हो सके।
ना जान ना पहचान और हो गया धमकाने का झूठा मुकदमा दर्ज, राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ रहे भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल
लोकसदन कोरबा:- जिले में तेज तर्रार युवा नेता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बद्री अग्रवाल इन दिनों उपेक्षा का शिकार हो रहे है, 8 जनवरी 2023 कांग्रेस शासन काल के वीडियो को वायरल कर राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए एफआईआर दर्ज करवाया गया है | भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने बताया कि मैं सुबह नवभारत समाचार पत्र पढ़ने से मुझे ज्ञात हुआ कि किसी पोड़ीबाहर निवासी रंजित पटेल नामक किसी व्यक्ति ने धमकाने का आरोप पर सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज हुआ है, मैं किसी रंजीत पटेल नामक व्यक्ति को नही जानता हूँ, ना कभी मिला हूं, ना कभी किसी भी माध्यम से उससे मेरी कोई बात हुई है, उक्त वायरल वीडियो 8 जनवरी 2023 का है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, अभी भाजपा संगठन में नियुक्तियों का समय चल रहा है इसको देखते हुए उक्त वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है कही न कही ये द्वेष पूर्ण राजनीति की साजिश है छवि धूमिल करने की साजिश है | *बद्री अग्रवाल ने कोरबा एसपी से की लिखित शिकायत* पोड़ीबहार निवासी रंजीत पटेल के द्वारा मनगढ़त झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया जिससे मेरी प्रतिष्ठा और सम्मान को ठेस पहुंचाई गई हैं | बद्री अग्रवाल वर्तमान समय में पितृमोक्षार्थ कार्य के लिए गया बिहार में है, ऐसे में रंजीत पटेल को धमकाने का प्रश्न ही उत्पन्न नही होता है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रतिष्ठा को धूमिल करने की नियत से एफआईआर दर्ज करवाया गया है जिससे मै मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित होना बताया और उचित न्याय करने की मांग की है |
भारत – इजराइल के बीच ऐतिहासिक द्विपक्षीय निवेश समझौता;
लोकसदन : नई दिल्ली । भारत और इजराइल ने सोमवार को एक ऐतिहासिक द्विपक्षीय निवेश समझौते (बीआईए) पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य पारस्परिक निवेश को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों का विस्तार करना है। इस समझौते को राष्ट्रीय राजधानी में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इजरायल के वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच द्वारा साइन किया गया है। इस समझौते के साथ इजराइल, भारत के नए मॉडल संधि ढांचे के तहत निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला पहला आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) सदस्य देश बन गया है। इससे पहले भारत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)और उज्बेकिस्तान के साथ भी इस तरह का समझौता कर चुका है। इस समझौते पर इजरायल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच ने कहा, यह एक रणनीतिक कदम है जो इजराइली और भारतीय निवेशकों, दोनों के लिए नए द्वार खोलेगा, इजराइली निर्यात को मजबूत करेगा और दोनों पक्षों के व्यवसायों को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में विकास के लिए निश्चितता और साधन प्रदान करेगा।” उन्होंने आगे कहा, भारत एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति है और इसके साथ सहयोग इजराइल के लिए एक बड़ा अवसर है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मोट्रिच इजरायल के सरकारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जो दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रविवार रात भारत के लिए रवाना हुआ। इस प्रतिनिधिमंडल में मंत्रालय के मुख्य अर्थशास्त्री शमूएल अब्रामजोन, महालेखाकार याली रोथेनबर्ग और महानिदेशक इलान रोम शामिल हैं। अन्य प्रमुख अधिकारियों में इजराइल सिक्योरिटीज अथॉरिटी के अध्यक्ष सेफी सिंगर भी शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव: सोनिया-राहुल, समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
लोकसदन : नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और मंत्री हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर निर्देश दिए। इससे पहले, ‘इंडिया गठबंधन’ के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए क्रॉस वोटिंग की अटकलों को खारिज किया था। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं। मैं केवल लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी। मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है।” इसके अलावा, एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होने वाली है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे। हम चाहते हैं कि ‘विकसित भारत’ बने। यह जीत उस दिशा में ले जाएगी।” उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान नए संसद भवन में शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद है। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।

