डिलीवरी के कुछ घंटे बाद प्रसूता की मौत , परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

 

Loksadan।  सिजेरियन डिलीवरी के कुछ घंटे बाद प्रसूता की मौत परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, प्रबंधन कराएगा जांच

कोरबा के सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोहड़िया चारपारा निवासी नंदिनी साहू की सिजेरियन प्रसव के कुछ घंटे बाद हालत बिगड़ गई और फिर उसके मौत हो गई। परिजनों इस मामले में डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि परिजनों की मांग पर डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया और तथ्यों के आधार पर आगे जांच करेंगे।

 

चारपारा कोहड़िया क्षेत्र में रहने वाली नंदिनी साहू का प्रथम प्रसव था। परिजनों के द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार यह डिलीवरी सिजेरियन संपन्न हुआ। नंदिनी के पति कीर्तन ने बताया कि अस्पताल स्टाफ ने उसे बार-बार अलग-अलग जानकारी दी और यहां वहां चक्कर लगवाए। डॉक्टर की सलाह पर ही हमने नंदिनी की बच्चेदानी निकालने को कहा। कई यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने के बाद भी नंदिनी की मौत हो गई। मेरा आरोप है कि डॉक्टर के लापरवाही से यह घटना हुई है।

 

परिजनों के इस आरोप के बारे में अस्पताल प्रबंधन की और से बताया गया कि कई प्रकार के कॉम्प्लिकेशन थे। सिजेरियन मामले में कितना ब्लड बह जाएगा इसका अनुमान लगाना कठिन होता है। इसलिए हमने अतिरिक्त ब्लड की व्यवस्था करने को कहा था।

अस्पताल प्रबंधन ने यह अभी कहां की परिजनों की मांग पर डॉक्टर के पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम व वीडियो ग्राफी कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई होगी ।

इस मामले में साहू परिवार ने नंदिनी साहू को खो दिया है जबकि उसके द्वारा जन्म दिए गए दो नवजात सकुशल हैं और उनकी सारसंभाल की जा रही है। देखना होगा कि नंदिनी की मौत को लेकर जो कुछ बातें की जा रही है, उसका असली सच क्या कुछ सामने आता है।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत

    कोरबा – पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सेवाओं की आड़ में मरीजों के परिजनों से पैसों की जबरन वसूली का मामला एक बार फिर सामने आया है। पीड़ित परिजन ने बताया कि अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और स्टाफ नर्स ने प्रसव कार्य के लिए हजारों रुपए की मांग की और अंततः 4 हजार रुपये लेने के बाद ही प्रसव कार्य कराया गया।   ग्राम सेंदरीपाली निवासी पीड़ित कीर्ति सिंह खैरवार ने बताया कि दिनांक 08 सितंबर 2025 को वह अपनी बहू अशोक कुमारी खैरवार को प्रसव हेतु अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर ने 5 हजार रुपये की मांग की और मोलभाव के बाद 4 हजार रुपये में सहमति बनी। यह रकम अस्पताल परिसर में पदस्थ स्टाफ नर्स को दी गई। परिजन ने स्पष्ट कहा कि यह सरकारी अस्पताल गरीबों की सेवा के लिए है, लेकिन यहां खुलेआम जबरन वसूली हो रही है।   गौरतलब है कि हाल ही में जिला पंचायत कोरबा की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति माया रूपेश कंवर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली का औचक निरीक्षण किया था। उस समय उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के रवैए और व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कड़े निर्देश दिए थे कि प्रसव कार्य पूरी तरह निःशुल्क किए जाएं, मरीजों के साथ किसी प्रकार की आर्थिक लेन-देन की स्थिति न बने और गंभीर बीमारियों के उपचार में कोई लापरवाही न हो। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने सिजेरियन डिलीवरी न होने, आपातकालीन बिजली व्यवस्था की कमी और स्टाफ की लापरवाहियों पर नाराज़गी जताई थी।   इसके बावजूद अस्पताल स्टाफ द्वारा प्रसव कार्य के नाम पर पैसों की मांग और वसूली की बात सामने आना यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। इससे पहले भी अस्पताल से जुड़ी ऐसी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन कार्यवाही के अभाव में स्थिति जस की तस बनी हुई है।   गरीब मरीजों से इस तरह की जबरन वसूली न केवल सरकारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाती है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर आमजन का भरोसा भी तोड़ रही है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है और अब देखना होगा कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

      लोक सदन कोरबा – कुसमुंडा माटी अधिकार मंच ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 सितंबर को एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। आंदोलन में कुसमुंडा क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान महाप्रबंधक संचालन श्री राय ने वार्ता की पहल की, लेकिन माटी अधिकार मंच के अध्यक्ष ब्रजेश श्रीवास ने साफ कहा कि 10 सूत्रीय मांग पत्र में अधिकांश विषय राज्य शासन से संबंधित हैं। ऐसे में प्रबंधन अकेले किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ठोस निर्णय के लिए प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी आवश्यक है।   प्रबंधन द्वारा प्रारंभिक आना-कानी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा हुई और अंततः 16 से 20 सितंबर के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की सहमति बनी। इसमें एसडीएम कटघोरा, एसईसीएल प्रबंधन, संगठन पदाधिकारी और प्रभावित ग्रामीण शामिल होंगे। गेट जाम आंदोलन में प्रमुख रूप से रवि यादव, प्रताप सिंह कंवर, सूर्यभवन सिंह, राजेंद्र पटेल, पवन पटेल, देवाशीष, बृजलाल, विनोद श्रीवास, ध्रुव कुमार, मोहन पटेल, कृष्ण कुमार कंवर, मनोज कुमार, सुदामा, अजय, छोटे लाल साहू, मनीष, मया राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    अन्य खबरे

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में प्रसव कार्य के लिए वसूली का मामला, गरीब परिजनों से 4 हजार रुपए लेने की बात सामने आई । जिला पंचायत सभापति के सख्त निर्देश के बाद भी नहीं सुधार रहे हालत

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    माटी अधिकार मंच ने किया गेट जाम, समस्या समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    राज्य स्तरीय शूटिंग में कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन। जूनियर और सीनियर वर्ग में जीता 3 मेडल

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    मुंगेली में NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का 23वें दिन जल सत्याग्रह

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    कोरबा जिले के दर्री में सालेम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बदहाल स्थिति, बच्चों को खुद लाना पड़ता है पानी, पंखे व साफ-सफाई में भी भारी कमी

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार

    नगर निगम की लापरवाही, गौसेवकों ने किया स्ट्रीट डॉग का अंतिम संस्कार