लोकसदन : सुकमा। हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ सहित देशभर में आरटीओ ई-चालान धोखाधड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। परिवहन विभाग ने आम जनता को सचेत करते हुए साफ कहा है कि चालान की जांच और भुगतान केवल अधिकृत पोर्टल मबींससंद.चंतपअंींद.हवअ.पद से ही करें।
सुकमा के जिला परिवहन अधिकारी एस. बी. रावटे ने जानकारी दी कि साइबर ठग नकली ई-चालान के नाम पर लोगों को एसएमएस या मैसेज भेजकर संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। इन लिंकों पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी चोरी हो जाती है, जिससे खातों से रुपए गायब होने जैसी घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस और परिवहन विभाग केवल पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर ही आधिकारिक संदेश भेजते हैं, जिनमें हमेशा सरकारी वेबसाइट का असली लिंक होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अज्ञात लिंक, संदिग्ध ऐप या एपीके फाइल को डाउनलोड न करें।