बीजापुर – छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास को नई दिशा देने वाले संपूर्णता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और विकासखंडों को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है। राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड को कांस्य पदक से नवाजा।
इस अवसर पर बीजापुर के अपर कलेक्टर श्री भूपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मंच पर सम्मान ग्रहण किया। सम्मान जिले की उसूर विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन प्रयासों के लिए दिया गया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्णता अभियान ने गांवों में बुनियादी सुविधाओं की पहुँच को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अब महज एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण बदलाव का एक आंदोलन बन चुका है।
समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सुनील सोनी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
संपूर्णता अभियान के तहत शासन द्वारा छह प्रमुख क्षेत्रों – मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण, स्कूलों का सशक्तिकरण, स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, समय पर पुस्तक वितरण, और स्वास्थ्य जांच सेवाओं पर विशेष बल दिया गया। बीजापुर ने इन सभी क्षेत्रों में निरंतर और समर्पित प्रयासों के दम पर यह उपलब्धि हासिल की।
यह सम्मान न सिर्फ बीजापुर जिले के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि प्रदेश के अन्य आकांक्षी जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा है।