लोकसदन : कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक नए विवाद में फंस गई है। कटिहार के सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने के दौरान एक ग्रामीण के कंधे पर सवार नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
कंधे पर बैठकर किया दौरा
जानकारी के मुताबिक, सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे थे। वे बाढ़ग्रस्त धुरियाही ग्राम पंचायत के सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटान क्षेत्र का जायजा ले रहे थे। ट्रैक्टर से दूरदराज तक जाने के बाद जब उन्हें कीचड़ और पानी भरे हिस्से से गुजरना पड़ा, तो वे एक ग्रामीण के कंधे पर बैठकर रास्ता पार करते दिखे। वीडियो में दो अन्य ग्रामीण उन्हें सहारा देते भी नजर आए, ताकि उनका संतुलन न बिगड़े।
कांग्रेस की सफाई
इस मामले में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने सफाई देते हुए कहा, “सांसद अनवर इलाके में लोगों की समस्याएं समझने गए थे। दौरे के दौरान उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इस कारण वे ठीक से चल नहीं पा रहे थे। ग्रामीणों ने ही आग्रह कर उन्हें कंधे पर बैठाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाया।”
सांसद अनवर का बयान
सांसद तारिक अनवर ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “कीचड़ और पानी देखकर ग्रामीणों ने आग्रह किया कि मैं उनके कंधे पर बैठकर रास्ता पार कर लूं। उनका अनुरोध मैं मना नहीं कर सका।”
विपक्ष के निशाने पर कांग्रेस
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जनता की परेशानी देखने गए सांसद खुद जनता पर बोझ बन गए।