बीजापुर – जिला पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार का स्थानांतरण महासमुंद जिले के लिए होने के बाद शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एक आत्मीय विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखों में बीते पलों की झलक साफ दिख रही थी।
श्री नंदनवार ने 2 फरवरी 2024 से बीजापुर जिले में कार्यभार संभालते हुए प्रशासनिक दक्षता, संवेदनशील नेतृत्व और विकासपरक दृष्टिकोण से अपनी अलग पहचान बनाई। उनके कार्यकाल में ज़मीनी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर जनसेवा तक में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली।
विदाई समारोह में कलेक्टर संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा – श्री नंदनवार ने प्रशासनिक समन्वय और जनहित के कार्यों को जिस कुशलता से अंजाम दिया, वह प्रशंसनीय है। उनके साथ कार्य करना एक सकारात्मक अनुभव रहा।
समारोह की विशेष बात रही – जिला पंचायत कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई एक वीडियो फिल्म, जिसमें नंदनवार के कार्यकाल की झलकियाँ, उनके फैसले, और जन-संपर्क के मार्मिक क्षण शामिल थे। वीडियो के चलते माहौल भावुक हो गया और कई कर्मचारियों की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल, जिला पंचायत एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य विभागीय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्री नंदनवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “बीजापुर में बिताया गया समय मेरे लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा। यहां की टीम व प्रशासन के साथ काम करना मेरे जीवन का बहुमूल्य अनुभव रहा।”
बीजापुर प्रशासन ने अपने कर्मठ और सरल स्वभाव वाले अधिकारी को न केवल नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं, बल्कि यह भरोसा भी जताया कि जहां भी वे रहेंगे, अपनी कार्यशैली से सकारात्मक छाप छोड़ते रहेंगे।