“त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन अक्टूबर में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।”

Loksadan।  दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है, जो आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हज़रत निज़ामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08761 के रूप में चलेगी।

 

 

*ट्रेन का समय और ठहराव:*

 

– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल:

 

– दुर्ग से प्रस्थान: 10:45 बजे

 

– रायपुर आगमन/प्रस्थान: 11:20 / 11:25

 

– उसलापुर (बिलासपुर): 13:20 / 13:30

 

– हज़रत निज़ामुद्दीन आगमन: अगले दिन 11:10 बजे

 

– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल:

 

– हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्थान: 12:30 बजे

 

– आगरा कैंट: 15:40 / 15:45

 

– दुर्ग आगमन: अगले दिन 15:00 बजे

 

*यात्रा तिथियां:*

 

– 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल: 05 अक्टूबर से 23 नवंबर 2025 तक, हर रविवार को दुर्ग से रवाना होगी।

 

– 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल: 06 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025 तक, हर सोमवार को निजामुद्दीन से चलेगी।

 

रास्ते में यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर (बिलासपुर), पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    Loksadan।  हरदीबाजार:-हरदीबाजार का आंशिक अधिग्रहण दीपका कोयला खदान विस्तार के लिए 2004-2010 में अधिग्रहण किया जा चुका है। जिसकी डीआरसी बैठक 3 अप्रैल को कोरबा कलेक्टर सभागार में हो चुकी…

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    Loksadan।  पाली (कोरबा)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पाली अंतर्गत महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास…

    अन्य खबरे

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पंचायत भवन में हुई ग्रामवासियों की बैठक,सरपंच पर प्रशासनिक दबाब एसईसीएल के लिए बनाना नहीं होगी बर्दाश्त

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    पाली में महतारी मेगा हेल्थ कैंप एवं सम्मेलन आयोजित

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    सीएम रेखा गुप्ता ने शुरू की ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा, अब 67 डीयू कॉलेजों तक होगी सुविधा। 

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलेगी।

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक को सजा 

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर

    कचरा प्रबंधन हेतु 6.26 करोड़ रुपये नगर निगम चिरमिरी को मंजूर