कोरबा, 4 अगस्त 2025। कोरबा जिले के राताखार क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर और खराब सड़क की लापरवाही ने एक युवा नेता की जान ले ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व नगर सह मंत्री और अयोध्यापुरी जेलगांव निवासी दीप साहू की सोमवार को दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, दीप साहू अपने निजी कार्य से कोरबा के राताखार क्षेत्र की ओर आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर (क्रमांक CG 12 BP 0311) ने उन्हें बेरहमी से रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर बुरी तरह कुचला गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
देसी शराब की दुकान पर करता था काम, नशे में गडकरी के घर को उड़ाने की दे दी धमकी, जानिए फिर क्या हुआ