बीजापुर – जिले के थाना तारलागुड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना राज्य के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 90 कृषिक पशु (गाय, बैल और भैंस) बरामद किए हैं। यह मवेशी जंगल के रास्ते से मुलुगु (तेलंगाना) की ओर ले जाए जा रहे थे।
तस्कर इन मवेशियों को केसईगुड़ा- वंगापल्ली- अन्नाराम- कोत्तूर पहाड़ी मार्ग से होते हुए हांकते ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना बल ने कोत्तूर बाजार के पास कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश हटकर (27) और स्वामी हटकर (60) के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले के निवासी हैं। पूछताछ में उन्होंने पशुओं के वैध स्वामित्व से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
मौके पर गवाहों की मौजूदगी में सभी 90 मवेशियों को ज़ब्त किया गया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें ग्राम पंचायत तारलागुड़ा के सरपंच और सचिव को सौंपा गया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
बीते एक माह में 189 पशु मुक्त
बीजापुर पुलिस ने बीते एक माह में पशु तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 189 कृषिक पशुओं को छुड़ाया गया है।
21 जुलाई 2025 को थाना मद्देड़ क्षेत्र से 83 पशु और 7 तस्कर पकड़े गए। वहीं 22 जुलाई 2025 को थाना तारलागुड़ा क्षेत्र से 16 पशु और 3 तस्कर गिरफ्तार हुए।
पुलिस का कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा, जिससे अवैध पशु तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण हो सके।