बीजापुर – जिले के उसूर थाना क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में आकर ग्रामीण घायल हो गया। पुजारीकांकेर के जंगल में पशु चराने गए एक ग्रामीण के पैर के नीचे माओवादियों द्वारा पूर्व से लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) में विस्फोट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलमू गंगा, उम्र 50 वर्ष, निवासी स्कूलपारा पुजारीकांकेर, सोमवार की शाम लगभग 4:30 से 5:00 बजे के बीच जंगल की ओर मवेशी चराने गया था। इसी दौरान पहाड़ी क्षेत्र में जमीन में दबे आईईडी पर अनजाने में पैर पड़ जाने से जोरदार विस्फोट हुआ।
विस्फोट के कारण कलमू गंगा के पैर के तलवे में गंभीर चोटें आई हैं और वह मौके पर ही लहूलुहान अवस्था में गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही CRPF कैम्प पुजारीकांकेर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उसूर रेफर किया गया।
ग्रामीण की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
प्रशासन व सुरक्षा बलों ने आमजन से अपील की है कि वे जंगल या संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो तुरंत निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बल कैम्प को सूचित करें।