
कुबेर नायक
महासमुंद की बालक एवं बालिका टीम ने फ़ाइनल में दर्ज की ऐतिहासिक एंट्री
महासमुंद।
शहीद स्व. श्री आकाशराव गिरेपुंजे (सहायक पुलिस अधीक्षक) की स्मृति में बास्केटबॉल संघ जिला महासमुंद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक मिनी स्टेडियम महासमुंद में हुआ।
🎉 भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तिमरेंदु शेखर कंवर (समाजसेवक), विशिष्ट अतिथि प्रदीप चंद्राकर (महामंत्री भाजपा), संदीप दीवान (सभापति, रेडक्रॉस सोसायटी) सहित प्रदेश व जिले के अनेक गणमान्य अतिथि, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
🏀 प्रतियोगिता का रोमांचक सफर
🔹 बालक वर्ग
कोरबा ने बिलासपुर को 43–34 से हराया
भिलाई नगर निगम ने बिलासपुर को 53–15 से मात दी
महासमुंद ने सरगुजा को 31–19 से हराया
राजनांदगांव ने बिलासपुर को 48–20 से हराया
🔹 बालिका वर्ग
महासमुंद ने मुंगेली को 20–04 से हराया
दुर्ग ने बिलासपुर को 37–21 से मात दी
भिलाई नगर निगम ने सरगुजा को 22–10 से हराया
🏆 लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महासमुंद जिले की बालक एवं बालिका दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गईं।
🎖️ सम्मान और पुरस्कार
समापन समारोह में मुख्य अतिथि निखिल कांत साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद) सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा तथा विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा
👉 आयोजन को सफल बनाने में जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के पदाधिकारी, निर्णायक मंडल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और सहयोगी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





