गोंडा, 3 अगस्त 2025 – जिले में रविवार की सुबह एक ह्रदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जिला जेल से कैदी फरार, कोरबा पुलिस ने की नाकेबंदी और जांच तेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए बोलेरो वाहन से जा रहे थे। जब वाहन पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर स्थित रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल से गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया।
बोलेरो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही इटियाथोक थाना प्रभारी के.जी. राव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के दौरान नहर से 11 शव बरामद किए गए, जबकि चार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटे हुए हैं।