Loksadan। कोरबा। इस साल रबीउल अव्वल माह में जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर इस्लामिक जमात कोरबा के तत्वावधान में जुलूसे मोहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष ईद मिलादुन्नबी के 1500वें साल का ऐतिहासिक जश्न मनाया जाएगा। खास तौर पर बच्चों और बड़ों का विशाल जुलूस 2 सितम्बर 2025, मंगलवार को निकाला जाएगा। यह जुलूस दोपहर 3 बजे से रताखार बाईपास रोड से शुरू होकर पावर हाउस रोड स्थित जामा मस्जिद तक पहुंचेगा।
इस जुलूस में कारी सैय्यद शहब्बीर अहमद अशरफी साहब, कारी शाहिद हुसैन नूरी (कर्नाटक), जैनुल आबेदिन (कानपुरी), गाज़ी रज़ा खान (कर्नाटक) और अनस रज़ा कादरी (नागपुर) सहित अन्य धार्मिक विद्वान शामिल होंगे। आयोजन को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में गहरी उत्सुकता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।
इस्लामिक जमात कोरबा ने सभी समुदायों से शांति और भाईचारे के साथ इस जुलूस को सफल बनाने की अपील की।