लोकसदन। निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स में गणेशोत्सव भंडारे पर उमड़ रही भीड़, आज भजन संध्या का आयोजन
भंडारे में प्रसाद वितरित करते महानदी कॉम्प्लेक्स के व्यवसायी।
आज भजन संध्या का आयोजन सायं 6 बजे से
कोरबा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर निहारिका महानदी कॉम्प्लेक्स परिसर में व्यवसायियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। यहां प्रतिदिन भोग व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज सोमवार, 1 सितंबर को हलवा और चने का भोग वितरण किया जाएगा। साथ ही शाम 6 बजे से दर्री जमनीपाली भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर रामप्रसाद साहू, श्रीमती शांति साहू, धृति साहू, दीक्षा यादव और गोपी यादव अपनी प्रस्तुतियां देंगे। तबला वादक देवेश विशेष संगति करेंगे।
महानदी कॉम्प्लेक्स समिति के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं व धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने व भजन संध्या का लाभ उठाने की अपील की है।