Loksadan। अनुप कोचेटा ने सोलर रूफटॉप लगाकर पाई बड़ी राहत, बिजली बिल हुआ शून्य
रायपुर, 07 सितंबर 2025।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आमजन के लिए लाभकारी साबित हो रही है। योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले के अम्बिकापुर स्थित गंगापुर निवासी श्री अनुप कुमार कोचेटा ने अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉप पैनल स्थापित कर इसका लाभ लिया है। इसके परिणामस्वरूप उनके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है।
श्री अनुप ने बताया कि उनके घर की औसत मासिक खपत लगभग 300 यूनिट थी। योजना का लाभ लेने के बाद मात्र 22 दिनों में ही सोलर रूफटॉप से 300 यूनिट बिजली का उत्पादन हो गया, जिससे उनका बिजली बिल लगभग समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 2 लाख 5 हजार रुपये आई है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा 78,000 रुपये की सब्सिडी तथा राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रकार उन्हें कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सहायता मिली है। शेष राशि हेतु उन्होंने 6.5 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से ऋण लिया है, जिसकी अदायगी आसान किस्तों में की जा रही है।
श्री अनुप ने कहा कि यह योजना उनके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है। पहले प्रत्येक माह बिजली बिल का बोझ रहता था, लेकिन अब यह पूरी तरह समाप्त हो गया है। बैंक से प्राप्त ऋण की आसान किस्तों से भुगतान करना भी सरल हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से न केवल उनके घर में उजाला हुआ है, बल्कि भविष्य भी सुरक्षित हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से देश में बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत के साथ-साथ मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से इस योजना का लाभ लेने का आग्रह किया है ताकि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में व्यापक योगदान दिया जा सके।
—