
✍️ भागीरथी यादव
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी सौम्या चौरसिया को लेकर हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। दूसरी बार जेल भेजी गईं सौम्या की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की एकलपीठ ने राज्य शासन से जवाब तलब किया है। शासन की ओर से समय मांगे जाने पर कोर्ट ने बुधवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है, जबकि मामले की अगली सुनवाई आज होगी।
सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया ने ईडी द्वारा की गई दूसरी गिरफ्तारी को चुनौती दी। उनके अधिवक्ता के जरिए दायर याचिका में गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाए गए। वहीं एसीबी और ईओडब्ल्यू के प्रोडक्शन वारंट को लेकर भी कोर्ट में बहस हुई। ईओडब्ल्यू से जुड़े मामले की सुनवाई 8 जनवरी को तय की गई है।
इस बीच शराब घोटाले से जुड़े मामलों में 13 जनवरी से स्पेशल कोर्ट में ट्रायल शुरू होने जा रहा है। ईडी की जांच में 3200 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप है, जिससे यह मामला एक बार फिर सियासी और प्रशासनिक हलकों में गर्मा गया है।






