
दुर्ग।
दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला और समाज को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बाल काटने से मना करना एक सैलून संचालक के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गया। मामूली विवाद ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि एक नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैलून संचालक की हत्या की योजना बना डाली।

यह सनसनीखेज वारदात छावनी थाना क्षेत्र की है। 4 जनवरी की सुबह एक नाबालिग युवक बाल कटवाने क्लासिक कट्स सैलून पहुंचा। उस वक्त सैलून संचालक पूनाराम सेन उर्फ विक्की पहले से ही एक ग्राहक के बाल काट रहा था। पूनाराम ने नाबालिग से थोड़ी देर इंतजार करने या बाद में आने को कहा। बस इसी बात पर नाबालिग आगबबूला हो गया।
बाल काटने से इनकार बना हत्या की वजह
बताया गया कि नाबालिग ने सैलून में ही विवाद शुरू कर दिया, गाली-गलौज हुई और गुस्से में वह वहां से चला गया। इसके बाद उसने अपने दोस्त शेख साहिल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसने आगे निकेश सेन उर्फ लव को इस बारे में बताया।
यहीं से सैलून संचालक की हत्या की साजिश रची गई।
दोस्त ने दिया चाकू, स्कूटी पर बैठाकर ले गया
पुलिस जांच में सामने आया कि शेख साहिल ने नाबालिग को चाकू उपलब्ध कराया। तीनों ने मिलकर पूनाराम सेन को जान से मारने की योजना बनाई।
घटना वाले दिन शाम को शेख साहिल अपनी स्कूटी (CG 07 CZ 2805) से नाबालिग को पीछे बैठाकर निकला। शास्त्री नगर शिव मंदिर के पास गली में मौका पाकर उन्होंने पूनाराम सेन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल पूनाराम किसी तरह जान बचाने में सफल रहा और फिलहाल ICU में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
तीन आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी हिरासत में
पुलिस ने संदेह के आधार पर नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।
लगातार दबिश के बाद 7 जनवरी को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
थाना छावनी में आरोपियों के खिलाफ
धारा 109, 61(2), 3(5) बीएनएस एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
शेख साहिल (22 वर्ष) – निवासी खुर्सीपार, दुर्ग
निकेश सेन उर्फ लव (27 वर्ष) – निवासी उड़िया मोहल्ला
एक नाबालिग आरोपी








