
जशपुरनगर, 9 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरण को लेकर चल रही कथित सौदेबाज़ी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कड़ा प्रहार किया है। सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए विभागीय कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गुरुवार को गोपनीय योजना के तहत की गई।
ACB से मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के दोकड़ा में पदस्थ भृत्य योगेश शांडिल्य का लोदाम स्थानांतरण कराने के बदले आरोपी द्वारा 80 हजार रुपये की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, पहले ही 30 हजार रुपये दे दिए गए थे, इसके बाद भी शेष रकम के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
मामले में गंभीर आरोप यह भी है कि बाकी राशि न देने पर सहायक ग्रेड-2 ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल अपने पास रख ली थी। इससे आहत होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के सत्यापन के बाद ACB ने जाल बिछाया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने तय योजना के अनुसार 40 हजार रुपये आरोपी को सौंपे, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और अन्य तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी पर अब सीधी और सख्त नजर रखी जा रही है।





