छत्तीसगढ़:- आज 46 डिग्री के पार रहा पारा, रायगढ़ जिला रहा सबसे ज्यादा गर्म,कल गरज-चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ की संभावना

रायपुर/ नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने से छत्तीसगढ़ खूब तप रहा है. आज प्रदेश में सर्वाधिक तापमान रायगढ़ में 46.7 डिग्री रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान महासमुंद में 26.5 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी रायपुर का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने 30 मई को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने की संभावना जताई है.
प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने से लोग परेशान हैं. अधिकांश जिलों में आज का पारा 42 से 43 डिग्री रहा. रायगढ़ में 46.7, बलरामपुर में 45.6 डिग्री, रायपुर में 45.5 डिग्री, बिलासपुर में 45.5 डिग्री, सरगुजा में 44.2, महासमुंद में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने 30 मई के लिए चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक, प्रदेश में बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अंधड़ चलने की भी संभावना है. रायपुर शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 45°C और 31°C के आसपास रहने की संभावना है.

  • Related Posts

    स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बदली रणनीति, गांव से खेतों तक पहुंचकर कर रहे ग्रामीणों की जांच

    बीजापुर – “मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़” अभियान के तहत भोपालपटनम ब्लॉक में भी मलेरिया जांच कार्य तेज़ी से जारी है। लेकिन इस आदिवासी बहुल अंचल में स्वास्थ्य टीम को खास किस्म की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, खेती- किसानी का मौसम होने के कारण सुबह होते ही ग्रामीण खेतों की ओर निकल जाते हैं, जिससे घरों में ग्रामीण नहीं मिल पा रहे हैं। इस स्थिति ने जांच अभियान की गति को प्रभावित किया, लेकिन स्वास्थ्य टीमों ने हार मानने की बजाय, सोच में लचीलापन और कार्य में नयापन अपनाया। अब टीम के सदस्य गांव के गलियारों से निकलकर सीधे खेतों की मेड़ों पर पहुंच रहे हैं। जहां किसान धान की रोपाई में जुटे हैं, वहां स्वास्थ्य कर्मी भी मेडिकल किट लेकर खड़े मिलते हैं। “अब जांच वहीं, जहां काम चल रहा है” स्वास्थ्य विभाग की नई नीति स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र में ‘वर्कप्लेस सर्विलांस’ का तरीका अपनाया है, जिसमें व्यक्ति को उसके कार्यस्थल यानी खेत, जंगल या चरागाह पर ही जाकर जांच की जा रही है। टीमें अब गांव के नक्शों से ज़्यादा खेतों के रास्तों को पहचानने लगी हैं। कंधे पर दवा- बक्सा, हाथ में स्लाइड और पीठ पर भरोसा लिए ये स्वास्थ्य योद्धा अब सुबह- सवेरे खेतों में पहुंच रहे हैं। कभी कीचड़ भरी मेंड़ पर रुककर, कभी किसी पेड़ की छांव में बैठकर, तो कभी फावड़ा पकड़े ग्रामीण के पास खड़े होकर, टीम के लोग मलेरिया की जांच कर रहे हैं, दवा बांट रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। शुरुआत में लोग झिझकते थे, लेकिन अब टीम की मेहनत देखकर खुद ग्रामीण जांच के लिए आगे आ रहे हैं। कई जगहों पर लोग खुद अपने साथियों को बुलाकर टेस्ट करा रहे हैं। डॉ चलपति राव, बीएमओ, भोपालपटनम “खेती का समय होने से ग्रामीण दिनभर खेतों में रहते हैं, जिससे गांव में मलेरिया जांच में कठिनाई आ रही है। ऐसे में हमारी टीम अब खेतों और कार्यस्थलों पर जाकर जांच कर रही है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति जांच से वंचित न रहे। ग्रामीणों से सहयोग की अपील है ताकि हम मिलकर क्षेत्र को मलेरिया मुक्त बना सकें।”

    आईएएस श्रीमती नम्रता चौबे ने जिला पंचायत सीईओ का पदभार ग्रहण किया

    बीजापुर – जिला पंचायत बीजापुर में प्रशासनिक जिम्मेदारी श्रीमती नम्रता चौबे को दी गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2022 बैच की अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने आज जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।   श्रीमती चौबे ने कार्यभार संभालने के बाद विभिन्न विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले की विकास योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा भी की। उनके आगमन से जिला प्रशासन में नई ऊर्जा और दक्षता की उम्मीद की जा रही है। श्रीमती चौबे इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सरायपाली, जिला महासमुंद के पद पर पदस्थ थीं, जहाँ उन्होंने राजस्व, भूमि प्रबंधन और लोकसेवा वितरण में उल्लेखनीय कार्य किए। कार्य के प्रति उनकी सक्रियता, जनसंपर्क और प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए वे पूर्ववर्ती कार्यक्षेत्रों में जानी जाती रही हैं। मूलतः झारखंड राज्य के गढ़वा जिले की रहने वाली श्रीमती नम्रता चौबे, तेज- तर्रार प्रशासनिक क्षमता और सकारात्मक कार्यशैली के लिए पहचानी जाती हैं। उनके कार्यभार ग्रहण से जिले में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आने की संभावना जताई जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित