
✍️ भागीरथी यादव
एमसीबी/चिरमिरी।
जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिरमिरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा सीएसपी चिरमिरी के मार्गदर्शन में, थाना चिरमिरी पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने अवैध कच्ची महुआ शराब के परिवहन का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दिनांक 9 जनवरी 2026 को मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने सड़क दफाई–हल्दीबाड़ी क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति को स्कूटी से अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा गया। आरोपी की पहचान राजा सिंह चौहान (42 वर्ष), निवासी सड़क दफाई हल्दीबाड़ी, थाना चिरमिरी, जिला एमसीबी के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब (अनुमानित कीमत लगभग 4,000 रुपये) बरामद की गई। इसके साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त कत्थई रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-16-KR-2577 को भी जब्त किया गया। जब्त शराब और वाहन सहित कुल सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 54,000 रुपये आंका गया है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की। मामला अजमानती होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक मदन राजवाड़े, सैनिक लेखा प्रजापति एवं महिला नव आरक्षक यशोदा राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।
चिरमिरी पुलिस ने दोहराया है कि जिले में अवैध शराब, नशा और तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार और सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।






