रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत

✍️ भागीरथी यादव

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़–सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम तेतला स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता अपने बेटे के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कूटी और कार दोनों को भारी नुकसान पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुसौर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • Related Posts

    रायगढ़ में कबाड़ माफिया पर ऐतिहासिक प्रहार, एक साथ 24 ठिकानों पर छापेमारी

        रायगढ़। जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए कबाड़ माफियाओं की कमर तोड़ दी है। सुनियोजित रणनीति के तहत एक साथ की गई इस बड़ी कार्रवाई में जिलेभर में 24 ठिकानों पर छापेमारी कर 17 अवैध कबाड़ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। 120 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जब्त, 4.90 करोड़ की संपत्ति सीज पुलिस ने कोतवाली, पूंजीपथरा, पुसौर, चक्रधरनगर और खरसिया थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर 120 टन 331 किलो अवैध कबाड़ बरामद किया। कार्रवाई के दौरान ट्रक, हाईवा, माजदा और पिकअप सहित 14 वाहन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजते हुए अवैध कबाड़ नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट की जांच शुरू कर दी है। द

    रायगढ़: मजदूरी को लेकर दबंगई, पिता–पुत्र से बेरहमी से मारपीट, 24 घंटे में 8 आरोपी गिरफ्तार

      रायगढ़। कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर में मजदूरी को लेकर हुई एक सनसनीखेज मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। 4 जनवरी 2026 को एक निजी कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने दबंगई दिखाते हुए एक व्यक्ति और उसके बेटे को जबरन साथ काम करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिता–पुत्र को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबरन मजदूरी का दबाव, विरोध पर हिंसा प्राप्त जानकारी के अनुसार, किरोड़ीमल नगर निवासी गोविंद राम नेताम और उनका बेटा छवि नेताम आरोपियों के निशाने पर आ गए। आरोपियों ने छवि नेताम पर जबरन अपने साथ काम करने का दबाव बनाया। जब उसने इंकार किया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने गेट बंद कर पिता–पुत्र के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने गोविंद नेताम के सिर पर डंडे से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर से खून बहने लगा। किसी तरह जान बचाकर दोनों पीड़ित वहां से निकलने में सफल रहे और सीधे कोतरारोड थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में गिरफ्तारी मामला दर्ज होते ही कोतरारोड पुलिस हरकत में आई और जांच तेज करते हुए महज 24 घंटे के भीतर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी बुधमन उरांव (40 वर्ष) अशोक उरांव (24 वर्ष) कार्तिक उरांव (25 वर्ष) प्रकाश गोप (19 वर्ष) मनोज उरांव (19 वर्ष) मंगलदीप उरांव (26 वर्ष) अरुण करमाली (19 वर्ष) (एक आरोपी नाबालिग होने की जांच अलग से की जा रही है – यदि लागू हो) सभी आरोपी किरोड़ीमल नगर के निवासी हैं और मूल रूप से झारखंड राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं। न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और यदि अन्य आरोपी संलिप्त पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    अन्य खबरे

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबी में सरस्वती पूजन हर्षोल्लास से संपन्न

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    उदंती–सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई, अवैध शिकार करते 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    धान खरीदी महापर्व में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, बालोद में दो अधिकारी निलंबित देखे आदेश

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    छत्तीसगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई जिलों में कर्मचारियों के तबादले

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    खड़गवां पुलिस की अनूठी पहल, गांव-गांव पहुंचा सड़क सुरक्षा का संदेश

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित

    चट्टानपारा बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे पीड़ित