
✍️ भागीरथी यादव
एमसीबी/चिरमिरी।
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक माह के विशेष यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज चिरमिरी में महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चिरमिरी पुलिस एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालक पहुंचे, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। आरटीओ विभाग द्वारा मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया संपन्न की गई, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली। इसके साथ ही वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चालक की दृष्टि वाहन संचालन के लिए उपयुक्त है।
थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शिविर की जानकारी शहर में मुनादी के माध्यम से दी गई थी, जिसके कारण सुबह से ही आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा एक माह का यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में आरटीओ विभाग के समन्वय से यह लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया।
थाना प्रभारी ने आगे कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा वाहन चालकों को कानूनी रूप से लाइसेंस बनवाकर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है।
शिविर में शामिल नागरिकों ने पुलिस एवं आरटीओ विभाग की इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए बेहद उपयोगी बताया।





