✍️ भागीरथी यादव
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जयनगर थाना क्षेत्र में एक पंचायत सचिव पर अपनी ही नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पंचायत सचिव पीड़िता को घुमाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया था। इसी दौरान उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिवार ने जयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला दर्ज होते ही आरोपी पंचायत सचिव फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक रिश्तों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।






