
✍️ भागीरथी यादव
कोरबा।
जिला कोरबा के ग्राम मुढ़ाली में आयोजित पारंपरिक मड़ाई मेला एवं राउत नाचा कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का सजीव उदाहरण बना। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय जिला अध्यक्ष श्री नत्थू लाल यादव को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विनोद कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति के कर-कमलों से समिति के सदस्यों की उपस्थिति में श्री नत्थू लाल यादव को स्मृति चिन्ह, पगड़ी और साल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निरंतर समाजसेवी योगदान और संगठनात्मक सक्रियता के लिए दिया गया।
समाज सेवा को मिली नई पहचान
मुख्य अतिथि विनोद कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री नत्थू लाल यादव समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने वर्षों से सामाजिक, सांस्कृतिक और जनहित के कार्यों में सक्रिय रहकर समाज को एकजुट करने का कार्य किया है।
बधाइयों का लगा तांता
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों और ग्रामीणजनों ने श्री यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, सम्मान और पारंपरिक लोकसंस्कृति के रंग में रंगा रहा।
लोकसंस्कृति और सम्मान का संगम
राउत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति और मड़ाई मेले की परंपराओं के बीच हुआ यह सम्मान समारोह आयोजन की गरिमा को और ऊंचाई देता नजर आया।






