
✍️ भागीरथी यादव
तुलसी पारा इलाके से चल रहा था अवैध धंधा, मोबाइल-व्हाट्सएप से तय होते थे सौदे
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के वनांचल जिले कवर्धा में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला कवर्धा थाना क्षेत्र के तुलसी पारा इलाके में अपने मकान से देह व्यापार का अवैध संचालन कर रही थी। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी महिला अपने घर में युवक-युवतियों को किराए पर कमरे उपलब्ध कराती है और वहीं देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना कवर्धा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस टीम ने मोहल्लेवासियों से पूछताछ की और मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में कोई अन्य संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में महिला टूट गई। उसने स्वीकार किया कि वह पैसों के बदले अपने मकान में देह व्यापार के लिए कमरे उपलब्ध कराती थी और ग्राहकों को लड़कियां भी मुहैया कराती थी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी महिला मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। वह लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदे तय करती थी। पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन की जांच में कई संदिग्ध और तथाकथित सफेदपोश व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी सामने आए हैं।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि मोबाइल डेटा के आधार पर अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
कबीरधाम पुलिस ने साफ किया है कि देह व्यापार जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 170/126 एवं 135(3) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






