
गोपालटोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी में राज्य को 6,620 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई
रायपुर डेस्क। बस्तर से छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी आर्थिक खुशखबरी सामने आई है। जगदलपुर के समीप स्थित गोपालटोला लौह अयस्क खदान की ई-नीलामी ने राज्य के खजाने को मजबूत कर दिया है। पश्चिम बंगाल की कंपनी जोडियाक डीलर्स ने 125 फीसदी से अधिक की आक्रामक बोली लगाकर यह खदान हासिल की है। नीलामी के बाद राज्य सरकार को कुल मिलाकर करीब 6,620 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।
यह ई-नीलामी केंद्र सरकार की एजेंसी MMTC के माध्यम से पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई गई। खदान से होने वाली कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा राजस्व प्रीमियम का है, जो लगभग 5,831 करोड़ रुपये बताया गया है। इसके अलावा 699 करोड़ रुपये रॉयल्टी, 70 करोड़ रुपये जिला खनिज न्यास (DMF) और 21 करोड़ रुपये राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण न्यास (NMET) के खाते में जाएंगे।
नीलामी में दिखी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
खनिज विभाग के सूत्रों के अनुसार, ई-नीलामी के दौरान कई बड़ी कंपनियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंततः जोडियाक डीलर्स ने सवा सौ फीसदी से ज्यादा की बोली लगाकर खदान पर कब्जा जमाया। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से राज्य को खदान का अधिकतम मूल्य मिला है और नीलामी पूरी तरह नियमों के अनुरूप रही।
विकास को मिलेगी नई रफ्तार
खनिज अधिकारियों का मानना है कि इस ऐतिहासिक राजस्व से न केवल राज्य की आमदनी में बड़ा इजाफा होगा, बल्कि खनन प्रभावित इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के विकास को भी नई गति मिलेगी।
बस्तर की खदान से निकली यह कमाई छत्तीसगढ़ के आर्थिक भविष्य को नई मजबूती देने वाली साबित होगी।






