
✍️ भागीरथी यादव
एसईसीएल ठेका कंपनी नीलकंठ में सिलेंडर फटने से दो मजदूर गंभीर घायल, जांच जारी
कोरबा, 16 जनवरी। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। खदान में कार्यरत ठेका कंपनी नीलकंठ में मशीन की मरम्मत के दौरान हुए भीषण हादसे में एक ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान संजय देवांगन के रूप में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों से नीलकंठ कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीती शाम मशीन रिपेयरिंग के दौरान अचानक मशीन का सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से संजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं पुलिस के अनुसार, मरम्मत के दौरान मशीन का पिस्टन तेज़ी से बाहर निकलकर संजय के सीने में जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में काम कर रहे दो अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के सही कारणों को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक संजय देवांगन बलरामपुर जिले का निवासी था और अपने परिवार में चार बहनों का इकलौता भाई था। घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और सहकर्मियों ने ठेका कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि छुट्टी के दिन भी संजय से मिस्त्री का काम कराया जा रहा था, जबकि वह ऑपरेटर था। इसी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।






