
गुपचुप वाहन स्टैंड आबंटन पर उठे सवाल, नगर पालिका की भूमिका संदेह के घेरे में**
कोरबा/कटघोरा | 16 जनवरी 2026
कटघोरा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित किसान मेला 2026 इस बार शुभारंभ से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है। मेला मैदान में झूलों और अन्य व्यवस्थाओं का काम तेज़ी से जारी है, वहीं 26 जनवरी से शुरू होने वाले इस आयोजन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। लेकिन इसी बीच वाहन स्टैंड के आबंटन को लेकर नगर पालिका परिषद पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं, जिससे मेले की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नगर पालिका परिषद द्वारा मेला परिसर के बाहर वाहन स्टैंड का आबंटन किया जाना है। पूर्व वर्षों में यह प्रक्रिया खुली निविदा (ओपन टेंडर) के माध्यम से होती रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती थी और नगर पालिका को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती थी।
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष नगर पालिका परिषद द्वारा वाहन स्टैंड का आबंटन गुपचुप तरीके से, बिना ओपन टेंडर और बिना सार्वजनिक सूचना के करने की तैयारी की जा रही है। आरोप है कि यह आबंटन आपसी सहमति और कथित साठगांठ के आधार पर किसी चहेते व्यक्ति को सौंपा जा सकता है।
इस संभावित निर्णय से वाहन स्टैंड संचालन में रुचि रखने वाले ठेकेदारों और स्थानीय नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इच्छुक लोगों का कहना है कि यदि ओपन निविदा प्रक्रिया अपनाई जाती है तो सभी को समान अवसर मिलेगा और नगर पालिका की आय में भी वृद्धि होगी। वहीं, गुपचुप तरीके से किया गया आबंटन न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे भ्रष्टाचार की आशंका भी प्रबल हो जाती है।
आक्रोशित नागरिकों ने साफ शब्दों में कहा है कि वाहन स्टैंड जैसा महत्वपूर्ण और लाभदायक कार्य पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही होना चाहिए, न कि किसी विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए। इस मुद्दे को लेकर नगर में नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ माहौल गरमाता जा रहा है।
गौरतलब है कि कटघोरा का किसान मेला केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं। ऐसे में वाहन स्टैंड की व्यवस्था मेला संचालन की एक अहम कड़ी मानी जाती है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर पालिका परिषद जनता के आक्रोश को गंभीरता से लेते हुए ओपन टेंडर प्रक्रिया अपनाती है या नहीं, अथवा किसान मेला 2026 इस बार भी विवादों और आरोप-प्रत्यारोप के साए में शुरू होता है।






