
सुशील जायसवाल
कोरबा (कोरबी चोटिया)।
कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पसान एवं केंदई वन परिक्षेत्र में अखिल भारतीय बाघ आकलन–2026 के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परिक्षेत्र कार्यालयों में संपन्न हुआ, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कटघोरा वन मंडल के प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल, विभिन्न परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक एवं वन रक्षक उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान बाघ आकलन की नवीन पद्धतियों, फील्ड डाटा संग्रह, ट्रैक सर्वे, कैमरा ट्रैपिंग, तथा जैव विविधता संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला का उद्देश्य बाघ गणना प्रक्रिया को वैज्ञानिक एवं प्रभावी ढंग से संपन्न करना, साथ ही वन कर्मियों की क्षमता में वृद्धि करना रहा। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को आकलन कार्य में बेहतर समन्वय और सटीकता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने बाघ संरक्षण एवं वन्यजीव प्रबंधन को लेकर अपने अनुभव साझा किए और आगामी बाघ आकलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।






