
सुशील जायसवाल
सिरमिना/कोरबी।
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत सिरमिना में नववर्ष के अवसर पर आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रीमियर लीग–2026 का भव्य समापन फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी से 14 दिनों तक किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों एवं पड़ोसी जिलों से तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला एमसीबी जिले की अमका टीम एवं कोटया टीम के बीच स्वामी आत्मानंद स्कूल खेल मैदान में खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में अमका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, वहीं कोटया टीम उपविजेता रही।
विजेता टीम अमका को मुख्य अतिथियों द्वारा ₹25,000 नगद एवं शील्ड, जबकि उपविजेता टीम कोटया को ₹12,500 नगद एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता में तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को भी आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमका टीम के खिलाड़ी को तथा मैन ऑफ द सीरीज का सम्मान अमन को प्रदान किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह, जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़, सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम, पूर्व तहसीलदार जेपी सिंह, जनपद सदस्य कमला पेंद्रो, मंडल महामंत्री राकेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि मरकाम, ग्राम पंचायत सिरमिना की सरपंच श्रीमती कैलाश श्याम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत जीवन का हिस्सा है, जीत में संयम और हार में धैर्य जरूरी है। उन्होंने मंच से ही ग्राम सिरमिना में सांस्कृतिक मंच निर्माण हेतु ₹5 लाख देने की घोषणा भी की।
जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं।
मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन समिति द्वारा छक्के एवं शानदार कैच पर डीजे की धुन पर सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस सफल आयोजन में मंच संचालन लालचंद पैंदरो द्वारा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से यह 14 दिवसीय क्रिकेट महोत्सव खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।






