
बीजापुर (छत्तीसगढ़)।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सली अचानक गांव के खेत में पहुंचे, जहां ग्रामीण मौजूद थे। लोगों के बीच ही नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मड़कम को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली लगते ही भीमा मड़कम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए।
हत्या की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के मुताबिक, भीमा मड़कम आज ही दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव लौटा था। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी उस पर नक्सली हमला हो चुका था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था, लेकिन इस बार नक्सली अपने इरादों में सफल हो गए।
यह घटना एक बार फिर बस्तर अंचल में नक्सली खतरे की गंभीरता को उजागर करती है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, वहीं ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।






