
✍️ भागीरथी यादव
दुर्ग जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी और प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए मोबाइल व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए अवैध सट्टा खिलाने व खेलने वालों पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 मोबाइल फोन और 23 हजार रुपए नगद सट्टा राशि जब्त की है।
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस को 20 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना भिलाई नगर क्षेत्र के सिविक सेंटर स्थित मुन्ना जूस कार्नर के पास कुछ लोग मोबाइल व्हाट्सऐप के जरिए जुआ-सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ा।
मौके से रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नरेश देवांगन को पकड़ा, जिसके पास से एक मोबाइल फोन और 3,000 रुपए नगद सट्टा राशि बरामद की गई। वहीं उसके साथ मौजूद चिण्टू कुमार के पास से भी एक मोबाइल फोन और 5,000 रुपए नगद बरामद हुए।
इस प्रकार मौके से कुल 8,000 रुपए नगद और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार किया।
जुआ-सट्टा माफियाओं में हड़कंप
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से जुआ-सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। दुर्ग पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि ऑनलाइन माध्यम से हो रहे अवैध जुआ-सट्टा पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी सूरत में ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।






