
✍️ भागीरथी यादव
हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में काम के दौरान भारी लोहे की प्लेट गिरने से गई जान
भिलाई | भिलाई-3 थाना क्षेत्र
भिलाई के हथखोज औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिसकोल कंपनी के प्लांट में शनिवार सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हो गया। ओवरहेड क्रेन से भारी लोहे की प्लेट ट्रांसफर करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से प्लेट सीधे क्रेन ऑपरेटर पर गिर पड़ी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे से प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान लेखूराम कौशल (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कंपनी में क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि लेखूराम रोज की तरह सुबह अपनी ड्यूटी पर था और ओवरहेड क्रेन के माध्यम से भारी लोहे की प्लेट एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेन को लेखूराम स्वयं ऑपरेट कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और क्रेन से लोड की गई लोहे की प्लेट फिसलकर सीधे उसके ऊपर आ गिरी। प्लेट का वजन अत्यधिक होने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। साथ ही, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए प्लांट में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
इस हादसे के बाद औद्योगिक क्षेत्र में कार्यस्थल सुरक्षा और सावधानियों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं सुरक्षा मानकों में लापरवाही तो नहीं बरती गई।
दुर्घटना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर है, वहीं कंपनी प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में आ सकती है।







