
✍️ भागीरथी यादव
बलौदाबाजार जिले के खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल में 24 जनवरी को आयोजित वार्षिकोत्सव उस वक्त दहशत में बदल गया, जब स्कूल परिसर के बाहर अचानक फायरिंग हो गई। इस घटना में एक छात्रा के पैर में गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राएं स्कूल से बाहर गुपचुप खाने गई थीं, जहां गुपचुप ठेले पर हुए विवाद के बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने दोनाली बंदूक से फायर कर दिया। गोली का छर्रा पास में खड़ी छात्रा को जा लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायल छात्रा को तत्काल जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के समय स्कूल परिसर के भीतर कार्यक्रम चल रहा था और भाटापारा विधायक भी मौजूद थे, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना स्कूलों के आसपास ढीली सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर पोल खोलती है।





