
✍️ भागीरथी यादव
दर्री। अयोध्यापुरी दुर्गा चौक क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दोपहिया वाहन पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात पास के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मालिक राहुल यादव ने बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BB 2463) को घर के सामने खड़ी कर रात में सोने चले गए थे। सुबह उठने पर जब उन्होंने बाहर देखा तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी।
घबराए वाहन मालिक ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने घर के सामने स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को रात्रि करीब 12:30 बजे मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते हुए देखा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही राहुल यादव ने बिना देरी किए दर्री थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही दर्री पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।






