
✍️ भागीरथी यादव
दर्री। एनटीपीसी मेन रोड क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। सड़क किनारे स्थित एक चिकन सेंटर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देकर अज्ञात चोर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार चोरों ने टीन के सेट से बनी दुकान को काटकर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखा गल्ला ही उठाकर ले गए। दुकान मालिक बंटी ने बताया कि वह रोज़ की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए।
दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखे करीब 5,000 रुपये नगद गायब थे। इस घटना से दुकान मालिक को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बन गया है।
व्यापारी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।






