कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

 

 

✍️ भागीरथी यादव 

 

 

कोरबा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कथित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। शिकायत के आधार पर की गई छापेमारी में एक मकान से 5 युवतियां और 3 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से मकान मालकिन सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती में रहने वाली सुरती पटेल के मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। मोहल्ले वालों का आरोप है कि यहां आए दिन बाहरी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था।

स्थानीय लोगों ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन आरोप है कि मकान मालकिन सुरती पटेल विरोध करने पर मोहल्लेवासियों से गाली-गलौज करती और उन्हें धमकी देती थी। इससे परेशान होकर वार्डवासियों ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर घर में मौजूद युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मौके से हरदी बाजार निवासी ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार निवासी राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल और चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।

इधर, वार्ड नंबर 36 के पार्षद अजय गोड सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी सिविल लाइन थाना पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पार्षद ने कहा कि लंबे समय से इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों से बच्चों और स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

  • Related Posts

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    ✍️ भागीरथी यादव   दर्री। वर्ष 2026 की शुरुआत होते ही अपराधियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है। साल के पहले ही महीने में, दिनांक 24/01/2026 को दर्री थाना अंतर्गत एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाएँ सामने आई हैं, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब एनटीपीसी मेन रोड जैसे व्यस्त इलाकों को भी नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में युवराज हेयर कटिंग सैलून में चोरी की कोशिश की गई। हालांकि सैलून मालिक की समझदारी ने बड़ी चोरी को होने से रोक लिया। सैलून मालिक रोज़ाना की तरह दुकान में रखे कीमती सामानों को पहले ही घर ले गया था, जिससे उसे भारी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन चोरों ने सैलून में लगे सेट/टीम से जुड़े उपकरणों को काट दिया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि चोर पूरी तैयारी और औज़ारों के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मेन रोड पर इस तरह की घटनाएँ हो रही हैं, तो बस्तियों और रिहायशी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से व्यापारियों और आम नागरिकों में डर व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने दर्री पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। वर्ष की शुरुआत में ही बढ़ते अपराध ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

      ✍️ भागीरथी यादव     दर्री। एनटीपीसी मेन रोड क्षेत्र में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। सड़क किनारे स्थित एक चिकन सेंटर में देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देकर अज्ञात चोर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने टीन के सेट से बनी दुकान को काटकर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखा गल्ला ही उठाकर ले गए। दुकान मालिक बंटी ने बताया कि वह रोज़ की तरह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखे करीब 5,000 रुपये नगद गायब थे। इस घटना से दुकान मालिक को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल बन गया है। व्यापारी अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।  

    अन्य खबरे

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    डोंगरगढ़: मड़ई मेले में खूनी संघर्ष, आयोजन समिति के सदस्य पर जानलेवा हमला; ‘आदिवासी नेता’ समेत 7 गिरफ्तार

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान से 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार, मकान मालकिन भी हिरासत में

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    चिरमिरी में कानून तोड़ने वालों पर सख्ती, थाना प्रभारी विजय सिंह की पैनी निगरानी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    वर्ष 2026 की शुरुआत में ही चोरों का आतंक, 24 जनवरी को दर्री थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    दर्री एनटीपीसी मेन रोड पर चोरी, टीन शेड काटकर उड़ा ले गए गल्ला

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो

    अयोध्यापुरी दुर्गा चौक से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात देखे वीडियो