गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

ज्ञान शंकर तिवारी

 

 

दीपका–डूमरकछार मार्ग की जर्जर सड़क व पुलों की मरम्मत शुरू

 

कोरबा।

दीपका से डूमरकछार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क और जर्जर पुलों को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त था। अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जनआंदोलन और लगातार जनदबाव के बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर सड़क एवं पुलों के मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है। मरम्मत कार्य शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

भीमसेनिया जंगल के पास तथा डूमरकछार से पहले सड़क का बड़ा हिस्सा बीच से पूरी तरह उखड़ चुका था। जगह-जगह गहरे गड्ढे, उभरी हुई सतह और असंतुलित लेवल के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। वहीं रैनपुर और धौराभांटा के पास स्थित पुलों की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि भारी वाहनों के साथ-साथ आम नागरिकों की जान भी जोखिम में थी।

इन गंभीर समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार प्रशासन का ध्यान आकर्षित करती रही। इसी कड़ी में प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन के नेतृत्व में 19 जनवरी 2026 को एकदिवसीय महापंचायत, धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन किया गया। इस आंदोलन को जिला सरपंच संघ सहित विभिन्न सरपंच संघों का पूर्ण समर्थन मिला, जिससे यह आंदोलन व्यापक जनआंदोलन का रूप ले सका।

प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर अर्मेक्शन ने कहा कि दीपका–डूमरकछार मार्ग की बदहाल सड़क और जर्जर पुल जनता की जान के साथ सीधा खिलवाड़ थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह आंदोलन किया। मरम्मत कार्य की शुरुआत इस बात का प्रमाण है कि संगठित, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक संघर्ष से ही जनसमस्याओं का समाधान संभव है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी आने वाले समय में भी जल, जंगल, ज़मीन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर जनता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। यदि जनसुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही बरती गई, तो पार्टी भविष्य में और भी व्यापक आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में संतोष और उम्मीद का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हुआ, तो वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान संभव हो सकेगा।

  • Related Posts

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    सुशील जायसवाल   कोरबी, सिरमिना, सिमगा, पाली सहित ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस पोड़ी उपरोड़ा (कोरबी चोटिया)। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी – 77वां गणतंत्र दिवस पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के कोरबी चोटिया, पाली, सिरमिना, सिमगा सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में उत्साह, गौरव और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। शासकीय विद्यालयों, पंचायत कार्यालयों, पुलिस चौकियों एवं सहकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर गणतंत्र की गरिमा को नमन किया गया। कोरबी चोटिया में भव्य आयोजन कोरबी ग्राम पंचायत में सरपंच राजू राम मरावी द्वारा पंचायत कार्यालय, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस चौकी में प्रातः 7:30 बजे चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें “जय हिंद” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एवं आत्मानंद विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीजे की मधुर धुनों पर लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पालक, ग्रामीणजन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य रामाश्रय सिंह तंवर, शिक्षकगण एवं स्टाफ के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा सरपंच राजू राम मरावी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को ₹2000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। सिरमिना, सिमगा और लाद में भी दिखा उत्साह जिले के सीमावर्ती ग्राम सिरमिना स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी आत्मानंद विद्यालय में प्राचार्य राजकुमार ओगरे ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती कैलाश श्याम, संस्था अध्यक्ष कमला पेद्रो, शिक्षकगण, पालक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सिमगा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सरपंच श्रीमती गायत्री आयम ने प्राथमिक शाला सरपता के शिक्षकों को ₹1250 सम्मान राशि प्रदान की। हाईस्कूल लाद में प्राचार्य जे.एल. जगत ने पूजा-अर्चना के साथ तिरंगा फहराया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सरपंच लाल बहादुर सिंह, उपसरपंच कन्हैया लाल कुर्रे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। सहकारी समितियों में भी मनाया गया गणतंत्र दिवस कोरबी, सिरमिना एवं कुल्हरिया स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालयों में समिति पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रमों में समिति सदस्य, किसान, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। पाली में शान से फहराया तिरंगा ग्राम पंचायत पाली के हाईस्कूल में प्राचार्या शकुंतला सारथी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सरपंच सुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य गंगाराम कुर्रे, पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

        कोरबा। दर्री क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गरिमामय ध्वजारोहण से हुई, जिसे वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद सुनील पटेल ने संपन्न किया। कार्यक्रम में टी.एस. बाबा फैन क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार कौशिक की विशेष उपस्थिति रही। उनकी सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया। इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया और वातावरण को भावनात्मक बना दिया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्षद पटेल ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा से ही संभव है। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ किया गया।

    अन्य खबरे

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आंदोलन का असर

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में देशभक्ति का सैलाब, जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    प्रेम नगर आंगनबाड़ी में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की गूंज

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    पखांजूर में नाबालिग से हैवानियत: 52 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार, पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था दरिंदा

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    अंबिकापुर में फर्जी नाम-धर्म से प्रेमजाल: आदिवासी युवती से धोखाधड़ी और शोषण का आरोप, आरोपी हिरासत में

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश

    कोरबा : गणतंत्र दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा फहराया गया तिरंगा, ग्रामीणों में आक्रोश