रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

✍️ भागीरथी यादव

 

रायगढ़। जिले में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर सख्त और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। महिला थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन अपहरण के गंभीर मामले में आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

दो साल से कर रहा था पीछा, मानसिक रूप से कर चुका था परेशान

पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि आरोपी उसे पहले से जानता था और बीते दो वर्षों से लगातार उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने अपने परिजनों को जानकारी दी थी, जिसके बाद पिता स्वयं उसे स्कूल छोड़ने जाने लगे थे। वर्ष 2023 में भी आरोपी द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया था, जिससे बालिका मानसिक तनाव में रहने लगी थी।

गणतंत्र दिवस पर वारदात, चाकू दिखाकर जबरन ले गया

पीड़िता के अनुसार 26 जनवरी को तबीयत खराब होने के बावजूद वह स्कूल पहुंची थी। गणतंत्र दिवस रैली के दौरान अस्वस्थ होने पर वह स्कूल में ही रुक गई। सुबह करीब 9 बजे शिक्षक से अनुमति लेकर घर लौटते समय आरोपी कार से स्कूल पहुंचा, चाकू जैसे हथियार से डराया और जबरन कार में बैठाकर पहाड़ मंदिर मार्ग की ओर ले गया। वहां आरोपी ने गलत नीयत से छेड़छाड़ की और दोपहर करीब 1 बजे स्कूल के पास गली में छोड़कर फरार हो गया। जाते-जाते घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस

घटना के बाद बालिका ने अपने शिक्षक और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद महिला थाना में अपराध क्रमांक 05/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 137(2), 74, 75(2), 78(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित गिरफ्तारी

प्रकरण एसएसपी के संज्ञान में आते ही महिला थाना और कोतवाली पुलिस की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़िता से विस्तृत पूछताछ कराई, घटनास्थल का निरीक्षण किया और वीडियो बयान दर्ज किया।

चाकू और कार जब्त, आरोपी जेल भेजने की तैयारी

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार (CG 13 BB 1840) जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

रायगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि जिले में बालिकाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

  • Related Posts

    रायगढ़ में कबाड़ माफिया पर ऐतिहासिक प्रहार, एक साथ 24 ठिकानों पर छापेमारी

        रायगढ़। जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए कबाड़ माफियाओं की कमर तोड़ दी है। सुनियोजित रणनीति के तहत एक साथ की गई इस बड़ी कार्रवाई में जिलेभर में 24 ठिकानों पर छापेमारी कर 17 अवैध कबाड़ कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। 120 टन से ज्यादा अवैध कबाड़ जब्त, 4.90 करोड़ की संपत्ति सीज पुलिस ने कोतवाली, पूंजीपथरा, पुसौर, चक्रधरनगर और खरसिया थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर 120 टन 331 किलो अवैध कबाड़ बरामद किया। कार्रवाई के दौरान ट्रक, हाईवा, माजदा और पिकअप सहित 14 वाहन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री और वाहनों की कुल अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ 90 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजते हुए अवैध कबाड़ नेटवर्क के पूरे सिंडिकेट की जांच शुरू कर दी है। द

    रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत

    ✍️ भागीरथी यादव   रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़–सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम तेतला स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता अपने बेटे के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में स्कूटी और कार दोनों को भारी नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुसौर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    अन्य खबरे

    बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली

    बिलासपुर में रिश्तों का कत्ल: सगे मामा ने जीते-जी जीजा को कागज़ों में मरा दिखाकर बच्चों की करोड़ों की जमीन बेच डाली

    ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा: 24 घंटे में चार शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों से उठा पर्दा

    ज्वेलर्स दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा: 24 घंटे में चार शातिर चोर गिरफ्तार, कई वारदातों से उठा पर्दा

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    कोरबा नगर सेना में कोहराम: बर्खास्त जवान ने कलेक्टोरेट में खाया जहर, सुसाइड नोट में अफसरों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    रायगढ़ में हैवानियत: नाबालिग छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    सेक्स सीडी कांड में नया मोड़: सेशन कोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला किया रद्द, भूपेश बघेल को फिर ट्रायल का सामना

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

    नगरनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ओडिशा से रायपुर ले जाए जा रहे गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार