
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का तेज़ी से खुलासा करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मंगला क्षेत्र स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में तीन अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।
दरअसल, 25 जनवरी को मंगला इलाके की मां ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बड़ी घटना सामने आई थी। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब एक किलो चांदी और सोने के जेवरात, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है, पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ शिवा सूर्यवंशी, राहुल सूर्यवंशी, आदित्य सूर्यवंशी और नंद कुमार केंवट के रूप में हुई है। सभी आरोपी 19 से 20 वर्ष की उम्र के हैं और मंगला क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मंगला क्षेत्र में 40 हजार रुपये, कुदुदंड इलाके में 11 हजार रुपये और मैत्री विहार कॉलोनी में 3 हजार रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। इन सभी मामलों में चोरी गए नकद और सामान की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी सिटी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि आरोपी आमतौर पर सूने मकानों और दुकानों को निशाना बनाते थे। वे रात के अंधेरे में या दिन के समय ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल आरोपियों से अन्य संभावित चोरी की घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने न सिर्फ एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है, बल्कि शहर में सक्रिय चोरी के गिरोह पर भी करारा प्रहार किया है।








