
✍️ भागीरथी यादव
3 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी के तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर, 27 जनवरी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस प्रशासन में सख्ती और कार्यकुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस सूची में 3 एडिशनल पुलिस अधीक्षक (ASP) और 3 उप पुलिस अधीक्षक (DSP) शामिल हैं।
सरकार ने इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ अलग-अलग जिलों और पदस्थानों पर नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि यह तबादला प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के दृष्टिकोण से किया गया है।
गृह विभाग के आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही अपने नए पदस्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस बदलाव से जमीनी स्तर पर पुलिसिंग और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में गति आएगी।
सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और भी तबादले हो सकते हैं।





