UPI यूजर्स सावधान! अब दिन में सिर्फ 50 बार ही चेक कर पाएंगे बैलेंस

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025। अगस्त महीने की शुरुआत के साथ आम जनता से जुड़े कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर पड़ेगा। इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत तो मिली है, लेकिन हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं। वहीं, डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले लोगों के लिए UPI नियमों में बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं आज से लागू हुए 5 बड़े बदलाव—

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹34.50 तक सस्ता
1 अगस्त से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹33.50 कम होकर अब ₹1631.50 हो गई है, जबकि पहले यह ₹1665 में मिल रहा था। कोलकाता में यह ₹34.50 सस्ता होकर ₹1769 में मिलेगा। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. UPI यूजर्स के लिए नई लिमिट
अब आप किसी भी एक UPI ऐप से दिनभर में अधिकतम 50 बार ही बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे। इसके अलावा, ऑटो-पे ट्रांजैक्शन भी अब पूरे दिन नहीं होंगे, बल्कि ये सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 से रात 9:30 बजे के बीच प्रोसेस नहीं होंगे।
अगर कोई ट्रांजैक्शन अटकता है, तो उसका स्टेटस अब सिर्फ 3 बार ही चेक किया जा सकेगा, वो भी हर बार 90 सेकंड के अंतराल में। साथ ही, चार्जबैक प्रक्रिया भी अब आसान होगी, बैंकों को रिजेक्ट केस में दोबारा NPCI से अनुमति नहीं लेनी होगी।

3. SBI के कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर फ्री इंश्योरेंस कवर बंद
SBI ने अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (ELITE और PRIME) पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को 11 अगस्त से बंद करने का फैसला किया है। अब तक इन कार्ड्स पर 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का फ्री बीमा कवर मिलता था, जो अब नहीं मिलेगा।

4. एविएशन फ्यूल महंगा, हवाई यात्रा पर असर
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम 2677.88 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 3% की बढ़ोतरी के साथ ₹92,021.93 प्रति 1000 लीटर हो गए हैं। इससे फ्लाइट संचालन की लागत बढ़ेगी, जिससे आने वाले समय में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।

5. बैंकिंग से जुड़े विवादों का निपटारा अब तेजी से होगा
UPI ट्रांजैक्शन विवादों में बैंकों को अब NPCI से दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे चार्जबैक और अन्य शिकायतों का समाधान पहले से ज्यादा तेजी से हो सकेगा।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    लोकसभा में 2 बजे तक हंगामा जारी

    नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन, सोमवार को दोनों सदनों में हंगामा और कार्यवाही स्थगित होने का सिलसिला जारी रहा। लोकसभा में विपक्ष ने बिहार में वोटर्स…

    केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी 3075 लोग लापता

    देहरादून: 2013 की केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी लापता हुए 3,075 लोगों का पता नहीं चल पाया है। इस दर्दनाक आपदा में अपनों को खोने वाले परिवारों की…

    अन्य खबरे

    लोकसभा में 2 बजे तक हंगामा जारी

    लोकसभा में 2 बजे तक हंगामा जारी

    केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी 3075 लोग लापता

    केदारनाथ त्रासदी के 12 साल बाद भी 3075 लोग लापता

    KORBA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली ABVP कार्यकर्ता दीप साहू की जान, शादी के चार माह बाद हादसे ने तोड़ा परिवार

    KORBA NEWS: तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली ABVP कार्यकर्ता दीप साहू की जान, शादी के चार माह बाद हादसे ने तोड़ा परिवार

    किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप – रेस्क्यू के लिए रायपुर से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम

    किसान की बाड़ी में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप – रेस्क्यू के लिए रायपुर से बुलाई गई एक्सपर्ट टीम

    जन्म के दो दिन बाद थम गई सांसें, कोरबा में हाथी शावक की मौत

    जन्म के दो दिन बाद थम गई सांसें, कोरबा में हाथी शावक की मौत

    DSP मेखलेंद्र सिंह पर समाज ने लगाए आरोप, कहा- पद का दुरुपयोग कर दर्ज करवाई झूठी FIR

    DSP मेखलेंद्र सिंह पर समाज ने लगाए आरोप, कहा- पद का दुरुपयोग कर दर्ज करवाई झूठी FIR