रायपुर, छत्तीसगढ़ में क्रेडा (CREDA) अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप लगने के बाद आज वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वेंडरों द्वारा की गई शिकायत अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है, जिससे मामला और गरमा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, क्रेडा वेंडरों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोप है कि सवन्नी अपने निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कार्य पूरा कर चुके वेंडरों से भी 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं। रकम न देने पर जांच, नोटिस और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है।
वेंडरों ने अपनी शिकायत में बताया कि वे विभाग द्वारा जारी टेंडरों में भाग लेकर सोलर सिस्टम की स्थापना जैसे कार्य करते हैं। लेकिन भूपेंद्र सवन्नी के पदभार ग्रहण के बाद से वे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि भूपेंद्र सवन्नी अपने कार्यकाल से पहले हुए कार्यों में भी पिछली तारीखों में कमीशन की मांग कर रहे हैं।