बालोद। जिले के गुरूर परिक्षेत्र अंतर्गत कंकालिन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक तेंदुआ किसान बलराम गोटी की बाड़ी में घुस आया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने की नीयत से बाड़ी में घुसा था, लेकिन बाड़ी के चारों ओर लगे तारों में फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
वन विभाग अधिकारियों के अनुसार, तेंदुए को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के लिए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम और विशेष पिंजरा मंगवाया जा रहा है। तेंदुआ घायल नहीं है, लेकिन फिलहाल एक ही जगह फंसा हुआ है, जिससे उसके आक्रामक होने की संभावना बनी हुई है।