पुरानी बस्ती में अवैध सट्टा मटका का जाल, युवा हो रहे बर्बाद, महिला चला रही जुए का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई शून्य, महिलाएं लगाएंगी एसपी से गुहार

कोरबा। नगर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में इन दिनों अवैध सट्टा मटका का कारोबार चरम पर है। प्रतिदिन लाखों रुपये के दांव कल्याण ओपन, कल्याण क्लोज और राजधानी जैसे नंबरों पर लगाए जा रहे हैं। इस जुए की लत में खासकर युवा वर्ग बुरी तरह फंसता जा रहा है। हार की निराशा में कई युवक मानसिक तनाव में जी रहे हैं, और कुछ आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम तक उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे सट्टा खेल का संचालन एक महिला द्वारा किया जा रहा है, जो एक संगठित ढंग से इसे चला रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक इसे रोकने में विफल साबित हुआ है।

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके घरों के युवक इस जुए के कारण आर्थिक और मानसिक रूप से टूट रहे हैं। कई परिवार उजड़ने की कगार पर हैं। महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वे इस समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगी और सट्टा कारोबार पर रोक लगाने की मांग करेंगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि पुरानी बस्ती और अन्य क्षेत्रों में चल रहे अवैध सट्टा मटका के ठिकानों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके।दैनिक लोकसदन अखबार में पूरी रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी जिससे पुलिस गंभीरता से कार्यवाही कर ऐसे काम में संलिप्त गिरोह को सलाखों के पीछे भेजेगी

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    “पेड़ बचाओ, जीवन सजाओ — प्रकृति की राखी हम सबको बांधनी है।”अंजना लोकसदन कोरबा। समाजसेवी, अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवं गोल्डन बुक होल्डर, ऑल इंडियन लायनेस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ.…

    Continue reading
    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    बिलासपुर।’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दोस्त ने अपने ही साथी के सीने में चाकू घोंपकर उसे मार डाला। दोनों दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद था। शुक्रवार (8…

    Continue reading

    अन्य खबरे

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    रक्षा बंधन पर डॉ. अंजना सिंह ने वृक्षों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प

    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    दोस्त ने मोबाइल मांगा, नहीं दिया तो चाकू घोंपकर मर्डर:दोनों दोस्त साथ में जल चढ़ाने बाबाधाम गए थे

    हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है

    हिड़मा की गार्ड ने गृहमंत्री विजय शर्मा को बांधी राखी:सरेंडर करने के बाद दंतेश्वरी फाइटर्स में है

    रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।

    रक्षाबंधन पर टूटा मासूम का सपना, सुरक्षा चूक से छात्रा की मौत।

    छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात

    छत्तीसगढ़ के युवक को आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल:क्रिकेटर पाटीदार का नंबर हुआ अलॉट; 15 दिन तक सेलिब्रिटिज से बात

    ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया

    ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे थे:वायुसेना चीफ बोले- PAK को भारी नुकसान पहुंचाया