(कोरबा) कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत कोरबा-पूर्व कॉलोनी में स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें स्थापना-दिवस समारोह में वरिष्ठ सदस्यगण (75 वर्ष से अधिक) का सम्मान किया गया।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 अगस्त को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना-दिवस एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा-पूर्व के जूनियर क्लब में आयोजित समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर विधायक तथा प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रहीं। अतिथियों ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक) का शाॅल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस सम्मान समारोह में एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के पदाधिकारीगण, एसोसिएशन के विभिन्न जिलों की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व आजीवन सदस्यगण व मेजबान कोरबा जिले के पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। समारोह के प्रथम सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ महतारी के पूजन व राजगीत से शुरू हुआ और समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कोरबा जिले के अध्यक्ष एम.एल. विश्वकर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए साधारण सभा में शामिल विभिन्न जिलों से आए समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण, विशेषकर 75 वर्ष से अधिक, वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होंने बैठक के कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराया।
इसके पश्चात एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के सचिव सुधीर नायक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने एसोसिएशन के हित में प्रबंधकारिणी द्वारा किए गए समस्त कार्यों का उल्लेख किया। विशेषकर विडाल स्वास्थ्य योजना, पेंशनर्स ट्रस्ट के घटते फंड का ब्यौरा तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियमाक आयोग से की गई चर्चा के बारे में सभी को अवगत कराया।
तत्पश्चात, एसोसिएशन के संरक्षक पी.एन. सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में समस्त सदस्यों को सक्रियता के साथ एसोसिएशन के हित मे कार्य करने का आव्हान किया। साथ ही छत्तीसगढ विद्युत नियामक आयोग व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्चाधिकारियों से समय-समय पर मुलाकात के समय, शक्ति प्रदर्शन करने हेतु अपनी अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करने का आव्हान किया।
अंत में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एच.सी. निषाद ने अपने उद्बोधन में संगठन को और मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही एसोसिएशन के हित में रायपुर व कोरबा में एसोसिएशन के कार्यालय हेतु भवन प्रदान करने पेंशनर्स ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन की प्रांतीय प्रबंधकारिणी के एक पदाधिकारी को शामिल करने और विडाल स्वास्थ्य योजना को पेंशनर्स को और लाभकारी बनाने संबंधी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी के उच्च पदाधिकारियों से किए गए पत्राचार व मुलाकातों से अवगत कराया।
समारोह के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि रहे वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री सह कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन एवं महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने एसोसिएशन के करीब 34 वरिष्ठ सदस्यों का (75 वर्ष आयु या अधिक), शाॅल-श्रीफल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इनमें कोरबा जिले के 16 वरिष्ठ सदस्यों (75+आयुवर्ग) में सर्वश्री सुधीर रेगे, डी.एन. रिछारिया, जी.डी. विश्वकर्मा, जे.बी. चक्रवर्ती, क्रिस्टोफर तिग्गा, जी.एल. पाटिल, मोहर दास, कमल प्रसाद राठौर, लखन लाल यादव, एन.के. शर्मा, प्रकाश वाघमारे, श्रीमती मीना देवी, मो. युनुस, अब्दुल सलाम कुरेशी, उपेन्द्र मोहन उपाध्याय, फूल सिंह सिदार शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य जिले राजनंदगांव, बालोद, दुर्ग, चांपा-जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा, अंबिकापुर, रायगढ व जगदलपुर के 18 वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एच.सी. निषाद ने एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया। एसोसिएशन की लंबित मांगों जैसे पेंशन ट्रस्ट की कमेटी मे एसोसिएशन के एक पदाधिकारी को शामिल करना, पेंशन ट्रस्ट के फंड में कमी न होना, एसोसिएशन के कार्यालय हेतु रायपुर तथा कोरबा मे भवन प्रदान करना इत्यादि से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। समारोह के अंत में एस.के. कुदेसिया, संयोजक, पेंशनर्स एसोसिएशन कोरबा जिला के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
* एसोसिएशन की उचित मांगों पर छग राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने निर्देशित करेंगे : कैबिनेट मंत्री लखनलाल
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण को 24वें स्थापना-दिवस की बधाई देते हुए पेंशनर्स के द्वारा उनके सेवाकाल में किए गए कार्यों की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने पेंशनर्स एसोसिएशन की उचित मांगों पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु उचित निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
* एसोसिएशन की मांगों को शासन से स्वीकृत कराने किया जाएगा प्रयत्न : महापौर संजू देवी राजपूत
महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन मे पेंशनर्स एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को स्थापना-दिवस की बधाई दी व उनकी उचित मांगों को शासन से स्वीकृत कराने प्रयत्न करने का आश्वासन दिया।

  • Manoj Thakur

    Related Posts

    8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने रेप किया:बोली- जंगल में कपड़े फाड़े, स्कूल में गुड टच-बैड टच की जानकारी से खुला राज

    सूरजपुर।’ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने अलग-अलग दिन रेप किया है। 2 युवक 2 साल से रेप कर रहे हैं, जबकि तीसरे युवक…

    Continue reading
    *माटी अधिकार मंच का एसईसीएल मुख्यालय में 13 अगस्त को हड़ताल* *चारों परियोजना की सैकड़ो भूविस्थापित रहेंगे उपस्थित*

    loksadan.com. _________________________________ कोरबा जिले के चारों परियोजना के भूविस्थापित एवं प्रभावित जिन्होंने कोयला उत्खनन हेतु अपनी पुरखों की जमीन एसईसीएल कंपनी को दी है । कई दशक गुजर जाने के…

    Continue reading

    अन्य खबरे

    8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने रेप किया:बोली- जंगल में कपड़े फाड़े, स्कूल में गुड टच-बैड टच की जानकारी से खुला राज

    8वीं की छात्रा से 3 दोस्तों ने रेप किया:बोली- जंगल में कपड़े फाड़े, स्कूल में गुड टच-बैड टच की जानकारी से खुला राज

    *माटी अधिकार मंच का एसईसीएल मुख्यालय में 13 अगस्त को हड़ताल* *चारों परियोजना की सैकड़ो भूविस्थापित रहेंगे उपस्थित*

    *माटी अधिकार मंच का एसईसीएल मुख्यालय में 13 अगस्त को हड़ताल*   *चारों परियोजना की सैकड़ो भूविस्थापित रहेंगे उपस्थित*

    Raksha Bandhan 2025: 3009 बंदी भाईयों को राखी बांधने पहुंचेगी 6 हजार बहनें, सिर्फ यही मिठाई खिलाने की होगी अनुमति

    Raksha Bandhan 2025: 3009 बंदी भाईयों को राखी बांधने पहुंचेगी 6 हजार बहनें, सिर्फ यही मिठाई खिलाने की होगी अनुमति

    सर्पदंश से हुई दो मौतों पर परिजनों को 4 – 4लाख की सहायता, प्रशासन ने दी स्वीकृति।

    बीजापुर में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में फैलाई जा रही जागरूकता की अलख।

    बीजापुर में स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में फैलाई जा रही जागरूकता की अलख।

    अब क्या करेंगे ट्रंप? टैरिफ वार के बीच भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

    अब क्या करेंगे ट्रंप? टैरिफ वार के बीच भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन