तीन लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम गिरफ्तार, कई नक्सली घटनाओं में रहा है शामिल।

बीजापुर – जिले के पेद्दापाल और हिरमागुंडा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। 3 लाख रुपये के इनामी जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बीजापुर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85वीं बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार माओवादी शंकर कुरसम, निवासी ग्राम इसुलनार, थाना बीजापुर, लंबे समय से सक्रिय नक्सली गतिविधियों में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी पर राज्य शासन द्वारा तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, वहीं पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10 हजार रुपये का स्थानीय इनाम भी घोषित किया गया था।

शंकर कुरसम पर कई गंभीर मामलों में संलिप्तता रही है, जिनमें शामिल हैं –

23 दिसंबर 2023 को ग्राम मनकेली में छोटू कुरसम की हत्या,

25 दिसंबर 2023 को गोरना-मनकेली मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ था,

24 मार्च 2024 को अटल आवास परिसर में सुरक्षाबलों पर फायरिंग,

09 अप्रैल 2025 को सिंगार बहार नाला के पास आईईडी ब्लास्ट की साजिश, जिसमें केरिपु 196 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया था।

इसके अलावा हाल ही में 29 जुलाई 2025 को पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी इसकी संलिप्तता सामने आई थी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली बीजापुर में विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

  • Related Posts

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

     

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    ✍️ भागीरथी यादव     छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बेहद संवेदनशील और चिंताजनक मामला सामने आया है। पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोनहीडबरी में एक तेंदुए की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, गांव से लगे खेत में बने एक खुले कुएं में ग्रामीणों ने तेंदुए को पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय शिकार की तलाश में आबादी की ओर आया होगा और अंधेरे में संतुलन बिगड़ने या शिकार का पीछा करते हुए खुले कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। गरियाबंद के वन मंडलाधिकारी (DFO) शासिगानंदन स्वयं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उनकी निगरानी में ही तेंदुए के शव को सुरक्षित तरीके से कुएं से बाहर निकाला गया। वन विभाग ने तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इलाके में शिकारियों द्वारा कोई जाल तो नहीं बिछाया गया था। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले कुओं से होने वाले खतरों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अन्य खबरे

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    कोरबा में जंगली सुअर के अवैध शिकार का भंडाफोड़, पांच ग्रामीण जेल भेजे गए

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    खैरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बाहर फायरिंग, छात्रा के पैर में लगा छर्रा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    गरियाबंद में दर्दनाक हादसा: खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    नवागढ़ थाना घेराव: आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप, सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत

    भिलाई में औद्योगिक हादसा: सिसकोल प्लांट में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत