मड़ई मेले में चाकूबाज़ी से सनसनी, युवक की हत्या
✍️ भागीरथी यादव तिल्दा क्षेत्र के भुरसूदा गांव में मेला बना खूनखराबे का गवाह, नाबालिग आरोपी संदिग्ध रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भुरसूदा में 23 जनवरी की शाम हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला चलने के दौरान अज्ञात लोग चाकू लेकर मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद एक युवक पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुरसूदा का निवासी बताया जा रहा है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसकी औपचारिक पहचान नहीं हो पाई है। घटना के पीछे की वजह भी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हमले में शामिल आरोपी नाबालिग हो सकते हैं। इधर, इसी दौरान ग्राम पंचायत रैखेड़ा में चल रहे गौरेला बर्मन नाइट कार्यक्रम में भी तनाव की स्थिति बन गई, जहां कुछ नाबालिगों द्वारा गांव के ही एक पंच पर चाकू से हमला किए जाने की सूचना है। दोनों ही घटनाओं की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच में जुटी, स्थिति अब भी अस्पष्ट पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों को गंभीरता से लिया गया है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटनाओं के आपसी संबंध और हमले की असली वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। मड़ई जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन में इस तरह की हिंसक वारदात ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।