loksadan.
कोरबा। पौड़ीबहार निवासी मनोज झा ने नशे की हालत में अपनी चार पहिया टाटा नेक्सन (क्रमांक JH 09 AU 0750) से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए गोपालपुर दारूभट्टी रोड में तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में युवक सूरज छुरी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका पैर टूट गया। घायल को तत्काल कटघोरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर दर्री थाना ले जाया गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से मोटी रकम बरामद की है। रकम के स्रोत और उद्देश्य की जांच की जा रही है।
मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।







