बीजापुर – जिले के मिनी स्टेडियम में बुधवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने संपूर्ण तैयारियों का अवलोकन किया।
सुबह 9 बजे शुरू होकर लगभग दो घंटे तक चले इस रिहर्सल में सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, स्काउट-गाइड दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत कर सलामी दी। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, गुब्बारा उड़ान, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद परिवारों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण जैसी सभी गतिविधियां क्रमबद्ध तरीके से आयोजित हुईं।
15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे बस्तर सांसद
जिला मुख्यालय में 15 अगस्त को होने वाले मुख्य समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दिन बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को अंतिम दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।






